तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, इंदौर से प्रयागराज जा रहे थे पीड़ित

Satna News: अमदरा थाना अंतर्गत बोरी गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, वहीं 2 यात्री गंभीर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए कटनी भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इंदौर निवासी प्रसाद धरगांवकर पुत्र सुधाकर धरगांवकर 55 वर्ष, अपनी पत्नी रूपा धरगांवकर 52 वर्ष, ईश्वर प्रसाद कचलानी 45 वर्ष, उनकी पत्नी गीता कचलानी 40 वर्ष और पुत्री विनीता कचलानी, के साथ कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 2517 से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।

रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बोरी गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चला रहे प्रसाद धरगांवकर और पीछे की सीट पर बैठी गीता कचलानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विनीता, रूपा और ईश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

कटनी में युवती ने दम तोड़ा

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालकर अमदरा अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद दो को मृत घोषित कर शव मरचुरी भेज दिए गए, वहीं घायलों को एंबुलेंस के जरिए कटनी रवाना किया गया।

प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान विनीता ने भी दम तोड़ दिया। रूपा और ईश्वर प्रसाद की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।