तेज रफ्तार कार की ठोकर से छोटा हाथी में सवार छ: घायल, एक की हालत गंभीर

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा हाथी वाहन को कार चालक द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए ठोकर मार दी। छोटा हाथी वाहन में ठोकर लगने से वाहन में सवार आधा दर्जन चोटिल हो गए। घायलों में पांच को मामूली चोटें आईं तथा घायल एक व्यक्ति राजू रजक उम्र २५ वर्ष की हालत गंभीर होने पर कटनी उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कोल करहिया से शाहनगर के बाजार में सब्जी बेचने के लिए लोग आए थे जो कि रात्रि सब्जी बेचने के बाद छोटा हाथी वाहन से वापिस जा रहे थे रास्ते मेंं कचौरी मोड के समीप करीब १०:३० बजे पन्ना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-३५-सीए-३५३७ के चालक द्वारा छोटा हाथी को टक्कर मार दी और चालक कार को तेजी से चलाते हुए जबलपुर की ओर कार सहित भाग गया।

घटित हुई दुर्घटना में छोटा हाथी में सवार ०६ लोग चोटिल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शाहनगर ले जाया गया। इस घटना में ०५ लोगों को मामूली चोटें होने के चलते प्राथमिक उपचार चिकित्सक द्वारा किया गया तथा गंभीर रूप से घायल राजू रजक को कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना संबधी रिपोर्ट फरियादी कैलाश यादव पिता गिरवर सिंह यादव निवासी हरदुआ खमरिया द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस द्वारा कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की है।