
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को महागठबंधन की बैठक हुई। इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बैठक के दौरान सभी ने अपनी बातों को रखा है। अब हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जाएंगे।
हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे- मुकेश सहनी
उन्होंने कहा कि हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोगों को काम करना है। तेजस्वी यादव के सीएम चेहरे को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सब चीज का ग्रैंड ओपनिंग होना चाहिए। सब चीज का एक समय होता है। उस पर निर्णय होगा। उसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हीं के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि हमारे दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे और मजबूती से हम लोग चुनाव लड़ेंगे। कोआर्डिनेशन कमेटी में सभी घटक दलों से दो सदस्य होंगे और सब मिलकर कोई निर्णय लेंगे। आगे हम लोग चुनाव मैदान में जाने के पहले सब कुछ तय कर लेंगे।
इस बार जनता की सरकार बनेगी- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने जदयू कार्यालय के बाहर ‘2025 से 30… फिर से नीतीश’ के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा कि जब वे जीतेंगे ही नहीं तो क्या फायदा? इस बार जनता की सरकार बनेगी। उन्होंने महागठबंधन छोड़ने के सवाल पर कहा कि मेरा अपना अलग तेवर और कलेवर है। हम जो भी करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं।