
Panna News: पन्ना जिले के उत्तर वनमंडल के धरमपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भसूडा बीट के कक्ष क्रमांक-१६ में गत दिवस तेंदुए के आपसी खूनी संघर्ष में एक पंाच वर्षीय युवा मादा तेंदुए की मौत की खबर सामने आई है। वन विभाग द्वारा मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम उपरंात अंतिम संस्कार करवाकर मामले के संबंध में विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत ०५ मार्च की सुबह ०६:३० बजे भसूडा गांव के ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए जंगल गए हुए थे जहां उन्हें जंगली जानवरों की आवाजें सुनाई दी जिसकी जानकारी उनके द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे धरमपुर रेंजर श्री चंदेल ने देखा कि जंगली जानवरों की आपसी लडाई में पांच वर्षीय मादा तेंदुए की मौत हो चुकी है जिसकी सूचना उनके द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।
घटना के संबंध में डीएफओ गर्वित गंगवार ने बताया तेंदुए के आपसी सघर्ष में पांच वर्षीय मादा तेंदुए की मौत हुई है जिसके सिर में पीछे की ओर जंगली जानवरों के संघर्ष के निशान है। उन्होंने बतलाया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता की माता का निधन होने की वजह से उनकी उपस्थिति में मुंकुदपुर सफारी के चिकित्सकों द्वारा मृत तेंदुए का आज सुबह पीएम कार्यवाही छतरपुर क्षेत्र के वन संरक्षक नरेश यादव, एसडीओ दिनेश सिंह गौर, रेंजर वैभव सिंह चंदेल की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिलहाल घटना के संबंध में विवेचना कार्यवाही की जा रही है।