
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच बीते 24 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। मंगलवार 29 अक्टूबर को सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला टीम की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की थी। जिन्होंने मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ अब स्मृति भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। अब वह टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज को इस मामले में पछाड़ सूची के टॉप पर काबिज हो गई हैं।
! Scorecard ▶️ https://t.co/B6n070iLqu#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/frSDJOFqf8
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
दोनों टीमों के बीच मंगलवार 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 100 रन जुटाए। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। हालांकि, इसके बाद वह आगे नहीं खेल सकीं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हन्नाह रोवे ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन रवाना कर दिया था। लेकिन उनकी इस बेमिसाल पारी के बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दिए 233 रनों के लक्ष्य को पार कर सकी और सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।
@mandhana_smriti departs for a fantastic 100(122) as #TeamIndia edge closer to a win
Updates ▶️ https://t.co/B6n070iLqu#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8KphaWYTQl
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
स्मृति ने अपने इस शतक के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज मिताली राज को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें, मिताली ने अपने 232 मैचों के विशाल वनडे करियर में कुल सात शतक लगा चुकी हैं। लेकिन स्मृति ने वनडे क्रिकेट में अपना आठवां शतक जड़ सूची के टॉप पर पहुंच गई हैं।
अगर बात करें महिला वनडे क्रिकेट में दुनिया की सबसे ज्याद सेंचुरी लगाने वाली खिलाड़ी की तो, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग के पास है। उन्होंने अपने करियर में कुल 15 शतक जड़े हैं। इस लिस्ट में स्मृति सातवें स्थान पर हैं।