
Panna News: पन्ना शहर से ताल्लुक रखने वाली तीव्रता तिवारी जो अब मायानगरी मुंबई में फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का परचम लहरा रही है। जल्द ही प्रतिष्ठि जागरण फिल्म समारोह में अपनी आगामी फिल्म बैंड, बाजा और सितारा के साथ नजर आयेंगीं। यह भारत का एक प्रतिष्ठित और दुनिया का सबसे बड़ा घूमने वाला फिल्म समारोह है जो 6 से 9 मार्च के बीच मुंबई में होगा। इसमें फिल्मी जगत की कई दिग्गज हस्तियां उन्हें पर्दे पर देखेंगी। रंगमंच से अभिनय की शुरुआत करने वाली तीव्रता ने फिल्म निर्माण के कई पहलुओं को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करके सीखा।
वह एक अभिनेत्री के रूप में एक वेब सीरीज और दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और अभी एक नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। बैंड, बाजा और सितारा के लेखक और निर्देशक सलिल सिंह हैं जिन्होंने इसे अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीम स्लेव प्रोडक्शन के तले बनाया है। फिल्म में तीव्रता तिवारी के साथ मोहित गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रिया सिंह, यशवर्धन, राजा राणा, शिवम यदुवंशी और अन्य सह कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के संगीतकार अनुराग उपाध्याय हैं। जागरण फिल्म समारोह के बाद यह फिल्म भारत और दुनिया के अन्य प्रतिष्ठित फिल्म समारोहोंं में भी प्रदर्शित की जाएगी। उम्मीद है कि तीव्रता तिवारी अपनी मेहनत और प्रतिभा से न सिर्फ पन्ना का बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन करेंगी।