तीर मारकर भांजे को उतारा मौत के घाट, आरोपी मामा फरार

Shahdol News: जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिमार ग्राम पंचायत के दरेन डोगरा टोला में शुक्रवार को एक ग्रामीण ने अपने ही भांजे की तीर मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार आदिवासी बाहुल्य गांव दरेन डोगरा टोला में मामा बिहारी बैगा (45) व भांजे दलेश बैगा (32) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह से दोनों एक साथ भोजन और शराब का सेवन किया। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो भांजा दलेश कमरे से बाहर भागने लगा। मामा ने धनुष उठाया और भांजे के सीने में तीर चला दिया। दलेश के सीने में तीर धंसा हुआ था, जिसे डॉक्टर ने बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के अनुसार डोगरा टोला जंगली इलाका है। यहां आस-पास जंगली जानवर होते हैं जिस कारण ग्रामीण घर में धनुष तीर रखते हैं।