तीन युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला, दो बंदी

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खूंथी में तीन युवकों पर तलवार से प्राणघातक हमला करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 8 नवंबर की रात को अभिषेक पुत्र लखनलाल साकेत 24 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर, पर खूंथी गली नम्बर-2 निवासी सुमित उर्फ यशू पुत्र विजय उर्फ पप्पू सेन 23 वर्ष और उज्जवल उर्फ केशांत पुत्र केशव सेन 19 वर्ष, ने अपने घर के सामने पुरानी रंजिश के चलते तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

इसी दौरान घटना स्थल के पास से गुजर रहे दिव्यांश टंडन पुत्र दीपक कुमार 22 वर्ष, निवासी धवारी और शुभम सिंह पुत्र कमलेश सिंह बघेल 30 वर्ष, ने पीडि़त की मदद करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी वार कर दिया। हल्ला-गुहार मचने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया।

अपराध दर्ज कर शुरू की गई तलाश

पुलिस ने घायलों का इलाज कराते हुए उनके बयान और प्राथमिक जांच पर बीएनएस की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी के साथ आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी प्रारंभ कर दिए गए, मगर सुमित और उज्जवल घर पर नहीं मिले।

हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों की निगरानी में लगी रहीं। अंतत: पुख्ता सूचना मिलने पर शनिवार की देर रात को खूंथी से उज्जवल पकड़ में आ गया, तो वहीं रविवार सुबह सुमित को भी घर के पास से उठा लिया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है।