‘तीन दशक से आतंकियों का समर्थन कर रहा पाकिस्तान..’, पहलगाम टेरर अटैक के बाद PAK रक्षा मंत्री का बड़ा कबूलनामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका देश पिछले 30 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे हैं।

ब्रिटिश अखबार द स्काई को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान आतंकी गुटों की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों ने अपने हितों के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कबूल किया कि पाकिस्तान का आतंकियों का समर्थन करना या ट्रेनिंग देना बड़ी गलती थी। हम इसकी सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा- अगर हम सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग में शामिल नहीं होते और और 9/11 के हमलों के बाद जो हालात बने, वो न बनते तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता।

भारत के साथ युद्ध की संभावना पर कही ये बात

पहलगाम हमले को लेकर ख्वाजा असिफ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ विवाद दोनों देशों के बीच बड़े युद्ध का आकार ले सकता है। उन्होंने कहा कि भारत जो भी करेगा, पाकिस्तान उसका जवाब देगा। अगर चीजें गलत हुईं तो इस टकराव का असर खतरनाक हो सकता है।

हमले के लिए पाक नहीं भारत दोषी

ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत दोषी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत हमारे खिलाफ कोई एक्शन लेता है, तो पाकिस्तान उसका उसी तरह जवाब देगा। उसके पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। इसके साथ ही पाक रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इस सबसे पूरी दुनिया को चिंतित होना चाहिए क्योंकि दोनों ही देश परमाणु हथियार संपन्न हैं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों ही देश आपस में बात करके इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। वहीं पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुना।