तारबाडी के पास फंदे में फंसा मिला तेंदुआ

Panna News: जिले में वन्यजीवों के शिकार की घटनायें कम नहीं हो रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के उत्तर वनमण्डल के अजयगढ की धरमपुर रेंज की पिष्टा बीट देवगांव के कक्ष क्रमांक ०६ में एक तेंदुआ फंदे में फंसा मिला। यह घटना चौकीदार द्वारा देखी गई जिसने धरमपुर रेंजर व वन अमले को सूचना दी। जानकारी क बाद सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर भी पहुंच गये। अधिकारियों द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया गया। डाग स्क्वाड द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ उम्र लगभग ०६ वर्ष है। 

डीएफओ ने बताया कि मृत तेंदुए की तार से बने फंदे में फंसने से ही इसकी मौत हुई है। वन अमले द्वारा खेतो में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। फिलहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, देवगांव सरपंच पुष्पा कौंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।