ताइवान में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, लोग निकले घरों से बाहर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान के ताइतुंग काउंटी के समुद्र में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। साईएनसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र समुद्र की जमीन से करीब 15 किलोमीटर नीचे तक था। भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि पूर्वी चीन के फुजीयान प्रांत के फूजौ के साथ-साथ अन्य इलाकों तक महसूस हुए हैं। स्थानीय लोगों ने भूकंप को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट्स करके हाल बताएं हैं।