
Shahdol News: जिले के ब्यौहारी तहसील के सामने सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने दो लोगों को ठोकर मारी, जिसमें बुजुर्ग राम अवतार जायसवाल निवासी बुढ़वा की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शहडोल-रीवा मार्ग पर धरने में बैठ गए। तहसील कार्यालय के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग और एक साइकल सवार व्यक्ति को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना में साइकल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैदल जा रहे युवक को गंभीर चोट आईं। मौके पर मौजूद लोगो की मदद से ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के विरोध में नाराज वकीलों और स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। उनकी मांग है कि तहसील के सामने सीसीटीवी कैमरे और ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।