
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने एनआईए से लगातार पूछताछ जारी है। इसी दौरान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तहव्वुर राणा को अपने परिवार की चिंता हो रही है और वो उनसे बात करना चाह रहा है। साथ ही नॉनवेज खाने की भी मांग कर रहा है।
किससे करनी है बात?
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पेन, पेपर और कुरान की मांग की थी,जो कि उसको दे भी गई थी। इसके बाद अब तहव्वुर राणा एनआईए से अपने भाई से बात करने की मांग कर रहा है और उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में भी पूछ रहा है। इसके अलावा राणा एनआईए से नॉनवेज खाने की भी मांग कर रहा है। राणा को तय नियमों के आधार पर ही खाना प्रोवाइड किया जा रहा है। साथ ही एनआईए की तरफ से बताया गया है कि हिरासत में पूछताछ के समय तहव्वुर राणा जांच एजेंसी से को-ऑपरेट नहीं कर रहा है। इसके अलावा राणा हमले में खुद की किसी भी तरह की भूमिका से मनाही कर रहा है।
तहव्वुर ने किसको बताया मास्टरमाइंड?
सूत्रों का कहना है कि, तहव्वुर राणा ने आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को ही बताया है। तहव्वुर राणा ने बताया है कि मुंबई टेरर अटैक में उसका कोई हाथ नहीं है। जांच एजेंसी उसका मेडिकल चेकअप करा रही है साथ ही उसकी तबियत का खास ख्याल रख रही है। तहव्वुर राणा को आतंकी हमले को लेकर हर तरह से पूछताछ कर रही है लेकिन वो सहयोग नहीं कर रहा है।