तस्करी करते चार गिरफ्तार,२३ मवेशी कराए मुक्त, बरघाट और बंडोल पुलिस की कार्रवाई

Seoni News: जिले के बरघाट और बंडोल थाना पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में मवेशी तस्करी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से २३ मवेशी मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया है। बरघाट पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आष्टा रोड पर कुछ लो मवेशियों को पैदल ले जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपी यूपी के राहतगढ़ के रहने वाले साबिर पिता सुभान खान और आरिफ पिता मो.हसन कुरैशी से १३ मवेशी मुक्त कराए। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई बंडोल पुलिस ने की। पुलिस ने बताया कि घाटपिपरिया के पास पैदल मवेशियों को ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से १० मवेशी मुक्त कराए। सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।