
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हालांकि, अभी इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन, कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आग लगी हुई देखी जा रही है।