
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा। कंगारूओं ने टीम इंडिया के सामने 275 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन मैच के पांचवें दिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। बता दें, बरसात और कम रौशनी की वजह से टी ब्रेक के बाद खेल की शुरुआत ही नहीं हो सकी। जिसके बाद खेल को ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया गया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर है।
The play has been abandoned in Brisbane and the match is drawn.
After the Third Test, the series is evenly poised at 1-1
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/GvfzHXcvoG
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में कंगारूओं ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम के लिए 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 152 रन बनाए थे। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी थी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी टीम के लिए 70 रन बनाए थे।
राहुल-जडेजा ने खेली महत्वपूर्ण पारी, बुमराह-आकाश ने बचाई लाज
ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित ब्रिगेड की हालत पहली पारी के दौरान काफी खस्ता दिखाई दे रही थी। ऑलआउट होने तक भारत का स्कोर 260 रन था। बताते चलें, टीम ने अपने शुरआती चार विकेट 50 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे। इस दौरान स्लामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 3 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर बैट्समैन केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की। वहीं, टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचा ली थी। बता दें, मुकाबले के चौथे दिन अच्छे लय में नजर आ रहे राहुल और जडेजा के आउट होने के बाद टीम के उपर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की 39 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम को फॉलोऑन से बचा लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपा कहर
मुकाबले के पांचवे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारूओं पर खूब आग के गोले बरसाए। बताते चलें, जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, वही दूसरी पारी में महज 89 रनों के स्कोर पर 7 विकेट खो चुकी थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पारी की घोषणा कर दी थी। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 शिकार किए। वहीं, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के घोषणा के बाद भारत अपनी दूसरी पारी खेलने तो उतरी, इस दौरान उन्होंने 8 रन भी बनाए। लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। अंततः खेल को ड्रॉ करने का फैसला किया गया।