ड्यूटी पर जाने से पहले ड्राइवर की होगी अल्कोहल टेस्ट, भंडारा एसटी डिपो एक्शन मोड पर

‌Bhandara News गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील में डव्वा-खजरी मार्ग पर विगत 29 नवंबर को शिवशाही एसटी बस क्रमांक एमएच 09 एम 1273 पलटकर भीषण दुर्घटना हुई। जिसमें 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 29 यात्री गंभीर रूप से घायल हाे गए। शिवशाही बस दुर्घटना के बाद भंडारा एसटी डिपो एक्शन मोड में आया है।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने पहले से ज्यादा एहतियात बरतते हुए ड्यूटी पर आनेवाले बस चालकों की अल्कोहल टेस्ट की जा रही है। भंडारा विभाग ने मशीन के जरिए बस चालकों की अल्कोहल जांच करना शुरू किया है। यह अभियान आगे निरंतर शुरू रखे जाने की जानकारी डिपो प्रबंधक सारिका लिमजे ने दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई ड्राइवर शराब पीकर ड्यूटी पर आता है, तो इसका पहले ही पता लगाया जा सकेगा।

नशे में वाहन चलाने पर यात्रियों की जान को खतरा निर्माण हो सकता है। साथ ही दुर्घटनाओं से राज्य परिवहन निगम को नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते भंडारा विभाग ने प्रति दिन सुबह चालकों को बस की जांच की जाती है। शराब पिने का संदेह होने पर जांच किए बिना ड्यूटी पर नहीं भेजा जाता। भंडारा की डिपो प्रबंधक सारिका लिमजे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने की जानकारी दी।