डॉ. आंबेडकर को जीवन से जुड़े स्थलों को संरक्षित किया जाएगा

Nagpur News पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अांबेडकर का जीवन सदैव समाज और युवाओं के लिए मार्गदर्शक रहा है। युवाओं को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करना चाहिए तथा उसके सार को अपने जीवन और आचरण में उतारना चाहिए। महाराष्ट्र के कुछ महत्वपूर्ण स्थान जो भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन से जुड़े हैं, नई पीढ़ी के लिए शक्ति के स्थान की तरह हैं। इन स्थलों को सरकार द्वारा संरक्षित किया जाएगा।

पालकमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक की आबादी के बावजूद, हमारे भारतीय संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक न्याय के दायरे में लाने का कार्य किया है। जिले के 10 लाख घरों तक हमारे संविधान की प्रस्तावना पहुंचाई जाएगी, जो प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करती है। इससे लोकतंत्र के मूल सिद्धांत व कर्तव्यनिष्ठ नागरिकता की नींव मजबूत होगी।

महत्वाकांक्षी पहल : भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक समता सप्ताह के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल घर-घर संविधान का शुभारंभ पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ। पालकमंत्री दीक्षाभूमि में डाॅ. बाबासाहेब अंाबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की सफलता उसके संवैधानिक मूल्यों के आधार पर हासिल हुई है। भारतीय संविधान का अध्ययन कई देशों द्वारा किया जा रहा है। डा. आंबेडकर द्वारा हमें दी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना को घर-घर तक पहुंचाने का उपक्रम नागपुर जिले से तथा इस दीक्षाभूमि से शुरू किया जा रहा है। इस पहल में स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की।

प्रमाण पत्र वितरित : पालकमंत्री बावनकुले, राज्यमंत्री एड. जयस्वाल व सांसद बर्वे द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें रमाई आवास घरकुल, स्वाधार योजना, तृतीयपंथियों को पहचान पत्र वितरण और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाण पत्र शामिल थे।

समाज अब अधिक जागरूक : राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल ने कहा कि लोकतंत्र का जो मूल्य बताया है, वह और अधिक मूल्यवान है तथा समाज भी अब अधिक जागरूक हो गया है। डॉ. बाबासाहब अांबेडकर द्वारा दिया गया शिक्षा का बहुमूल्य संदेश अत्यंत प्रभावी रहा है। उनके संदेश से लाखों लोगों ने शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हासिल किया है। सांसद श्यामकुमार बर्वे ने डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर नागपुर के सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष रोशनी डालने के लिए पालकमंत्री का आभार माना।

लाभार्थियों को चेक सौंपा :शांतिवन चिचोली स्थित भारतीय बौद्ध परिषद को 2 करोड़ 47 लाख 67 हजार रुपए, कामठी स्थित ओगावा समाज को 5 करोड़ 94 लाख 88 हजार रुपए, गुरुचरणदास स्वामी मठ पंचकमेटी नागपुर को 52 लाख 31 हजार रुपए, प्रज्ञा मैत्री प्रतिष्ठान नागपुर को 7 करोड़ 2 लाख रुपए तथा स्टैंडअप इंडिया योजना के अंतर्गत मेघा इंटरप्राइजेज की श्रीमती माया मेश्राम को 5 लाख 3 हजार रुपए का चेक पालकमंत्री बावनकुले के हाथों लाभार्थियों को सौंपा गया। प्रारंभ में महात्मा फुले, राजर्षि शाहू महाराज, डॉ. बाबासाहब अांबेडकर एवं अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आदरांजलि दी गई।