डेब्यू मैच में शतकवीर बने जोस इंग्लिस, शानदार पारी के बदौलत सुरेश रैना की इस खास कल्ब में मारी एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने इतिहास रच दिया है। मुकाबले में उन्होंने दूसरे दिन पारी की घोषणा से पहले 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ इंग्लिस पुरुष टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा बीते 10 सालों में डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इनके पहले ये कारनामा साल 2015 में एडम वोजेस ने किया था। 

दोनों टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिस ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह अब ग्रेग चैपल, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क और शॉन मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास कल्ब में शामिल हो गए हैं। बता दें, इन खिलाड़ियों ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 

इन सभी के अलावा इंग्लिस ने अपना नाम एक और खास फेहरिस्त में जोड़ लिया है। दरअसल, क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका के मैदान में अपने डेब्यू मैच में अब तक केवल 5 बल्लेबाजों ने ही शतक जड़ा है। लेकिन जोस इंग्लिस ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस खास सूची में शामिल हो गए हैं। 

श्रीलंका में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

फवाद आलम (पाकिस्तान) – 2009

सुरेश रैना (भारत) – 2010

शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 2011

मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश) – 2001

बेन फोक्स (इंग्लैंड) – 2018

जोश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया) – 2025