
Seoni News: शादी से लौट रहा डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। छपारा पुलिस ने बताया कि ग्राम बीजा देवरी निवासी राम प्रसाद सरस्वती अपने चचेरे भाई के साथ बाइक में सवार होकर बीती देर रात्रि अपने गांव लौट रहा था तभी गांव के पास बीजादेवरी से शादी कार्यक्रम से लौट रहा डीजे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में राम प्रसाद घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और डायल 100 ने घायल को छपारा अस्पताल ले गए यहां घायल की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने डीजे चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया।