
Satna News: शहर में कबाड़ चोरों की धमाचौकड़ी इस कदर बढ़ चुकी है कि किसी भी जगह से बेखौफ होकर शासकीय सम्पत्ति गायब कर देते हैं। रेलिंग, सुरक्षा जाली, साइन बोर्ड समेत अन्य चीजें लगातार चोरी हो रही हैं, लेकिन नगर निगम समेत पुलिस का अमला इन पर नकेल कसने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। नतीजतन शहर की सुंदरता पर दाग लग रहे हैं तो डिवाइडरों के बीच में लगाए गए फूल-पौधे आवारा जानवरों का निवाला बन रहे हैं।
ऐसी स्थिति शहर के बिरला रोड पर देखी जा सकती है, जहां डिवाइडरों से रेलिंग और पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियां गायब कर दी गई हैं, जिसके चलते यहां पर हरियाली के लिए लगाए गए पौधे सूख गए हैं तो वहीं तैयार हो चुके कई पौधे जानवर चर गए।
दुर्घटना का भी खतरा
डिवाइडरों की ऊंचाई और चौड़ाई कम रखी गई है, ऐसे में रेलिंग की उपयोगिता यहां पर काफी ज्यादा है। ऐसा नहीं होने पर कई वाहन चालक शार्टकट और जल्दबाजी के चक्कर में डिवाइडर के ऊपर से ही गाडिय़ां निकालते हैं, जो कि बेहद खतरनाक हो सकता है।
देखा जा रहा है कि अधिकांश मामलों में नगर निगम की तरफ से शिकायत ही नहीं दर्ज कराई जाती है, जिससे पुलिस कुछ नहीं कर पाती। वहीं रात के समय सक्रिय रहने वाले कबाड़ चोरों पर नकेल कसने में पुलिस भी नाकाम हो चुकी है।