डायमण्ड म्यूजियम के लिए कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर के साथ किया परिसर का निरीक्षण

Panna News: पन्ना शहर के पुराने यादवेन्द्र क्लब परिसर में स्वीकृत डायमण्ड म्यूजियम के लिए आज दिल्ली से कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर के साथ प्रस्तावित परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया गया। डायमण्ड म्यूजियम निर्माण के लिए 18 करोड रूपए की सैद्धांतिक स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है। अब आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाएगा। इसके उपरांत टेण्डर की प्रक्रिया जारी होगी। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया की शीघ्र ही जरूरी प्लान तैयार कर मध्यप्रदेश पर्यटन निगम को सौंपा जाएगा। एजेंसी की प्रतिनिधि तपस्या द्रोणा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा परिसर के निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए गए। इस दौरान डायमण्ड म्यूजियम परिसर में पार्किंग, कैफेटेरिया, वाटर फाउंटेन एवं आडियो-विजुअल गैलरी की स्थापना, टिकट काउंटर, डायमण्ड की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता सहित उथली हीरा खदानों से हीरा प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा एनएमडीसी द्वारा मशीनों से उत्खनन प्रक्रिया के मॉडल स्थापना इत्यादि कार्यों के बारे में चर्चा की गई।