ठंड के मौसम में सबका रखें ख्याल, गोंद के लड्डू की इस आसान रेसिपी को करें ट्राई, एकदम गोल-गोल बनेंगे स्वादिष्ट और हेल्दी लड्डू

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में कड़ाके की ठंड का मौसम शुरू हो गया है। हर जगह ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में अपना खास ख्याल रखना और अपने आपको गर्म रखना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं गोंद के लड्डू की आसान और टेस्टी रेसिपी। इसको खाकर आप अंदर से गर्म भी रहेंगे और तो और आप हेल्दी भी होंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि इसको बनाना बहुत ही मुश्किल है, तो ऐसा नहीं है। चलिए गोंद के लड्डू की आसान, स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं। 

गोंद के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

गेहूं का आटा – 1 कप (150 ग्राम)

घी – 1/2 कप (150 ग्राम)

दूध – 3 बड़े चम्मच

गोंद – 50 ग्राम

बादाम के टुकड़े – 1/2 कप (50 ग्राम)

सूखा नारियल – ½ कप (50 ग्राम), कद्दूकस किया हुआ

गुड़ – 1 कप (200 ग्राम)

इलायची – 8 नग, दरदरी पिसी हुई

सूखा अदरक पाउडर – 1 छोटा चम्मच

यह भी पढ़े –अगर आपको भी है कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का मन, तो ट्राई करें मसाला दही-चावल की ये आसान रेसिपी

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika