ट्रैफिम जाम से परेशान पुणेकरों ने राष्ट्रपति को बताई व्यथा, मुख्य सचिव को निर्देश

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Pune News :शहर चारों तरफ से आकार ले रहा है। जनसंख्या के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ने लगी है। परंतु सड़कें वैसी की वैसी ही संकरी हैं। जिसके चलते हमेशा ट्रैफिक जाम से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ता है। उपनगर धायरी में भी कुछ यही स्थिति है। पिछले कई वर्षों से यहां के लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। महापालिका की डीपी में प्रस्तावित सड़क बन गई तो इससे लोगों को निजात मिल जाएगा। लोगों ने कई बार मनपा को पत्र लिखा, राज्य सरकार तक को आवेदन किया, परंतु कोई नतीजा नहीं निकला। परेशान लोगों ने अंतत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिख कर अपनी व्यथा बताई। इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति ने राज्य के मुख्य सचिव को इस पर तत्काल ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

– 28 साल से रखड़ी सड़क का मार्ग होगा प्रशस्त

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक पत्र राज्य के सचिव को भेजा गया है। जिसके बाद 28 साल से रखड़ी सड़क का प्रस्ताव प्रशस्त हो गया है। आम आदमी पार्टी के शहराध्यक्ष धनंजय बेनकर ने बताया कि शहर के विकास प्रारूप (डीपी) में प्रस्तावित अनेक सड़कें अभी कागजों पर ही सिमटी पड़ी हैं। इसमें से धायरी की चार सड़कें प्रस्तावित हैं। पिछले 28 साल से यह सिलसिला जारी है। वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध न होने से धायरी गांव के साथ ही अन्य सड़कों की भी जाम की समस्या गंभीर हो गई है। जिससे इलाके के लोग और वाहन चालक त्रस्त हैं। उनकी मांग है कि डीपी में प्रस्तावित सड़कें विकसित की जाए, तभी इससे छुटकारा मिल सकेगा। बेनकर ने बताया कि सिंहगढ़ रोड से धायरी के सावित्री गार्डन तक डीपी सड़क बनाने के लिए महानगरपालिका ने अब तक करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, बावजूद इसके यह सड़क अभी तक कागजों पर ही है। इसके लिए सभी ने मनपा से बार बार गुजारिश की और फॉलोअप भी किया, परंतु नतीजा ढाक के तीन पात। पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस एवं होमगार्ड न होने से समस्या का निराकरण नहीं हो पाता। सिग्नल बंद होने से धायरी गांव के साथ ही धायरी, नर्हे, नांदेड फाटा से लेकर नांदेड सिटी, लगड मला से धायरी फाटा पर भारी जाम का नजारा होता है।