ट्रेन से चल रही थी शराब तस्करी, युवती समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Chandrapuer News ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे एक युवती समेत 3 आरोपियों को बल्लारशाह आरपीएफ ने गिरफ्तार कर उनके पास से 52 हजार 150 रुपये कीमत की शराब जब्त की है।

पुलिस ने यह कार्रवाई 13 नवंबर की रात 11.30 बजे बल्लारशाह स्टेशन के प्लेटफार्म क्रं. 3 पर की है।13 नवंबर की रात 11.30 बजे सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन क्रं. 07052 प्लेटफार्म क्रं. 3 पर पहुंची तो 3 लोग नायलान थैले और दो ट्राली बैग लेकर कोच में चढ़ रहे थे। उनसे पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया तो उपस्थित आरपीएफ स्टॉफ ने बैग और थैले की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 52 हजार 150 रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने महाराणा प्रताप वार्ड निवासी यशवंत राजू अडलकोंडावार (24), मौलाना आजाद वार्ड निChandrapuer Newsसी निरंजन महेंद्र यादव (27) और शिवनगर वार्ड निवासी सुफियाना इकबाल शेख (18) को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 65 (ए)(ई) और 66 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जीआरपी पुलिस कर रही है। 

जांच नाके पर दुर्लभ पंछी बेचने वाला पकड़ाया : सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पारडी निवासी भास्कर गणपत भोयर ने दुर्लभ कन्हैया काले पंछी को बड़े पैमाने पर पकड़कर एक थैली में भरकर गड़चिरोली की ओर जा रहा था। दौरान नदी समीप स्थित एसएसटी दस्ते ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी दौरान उसके पास स्थित थैली में बड़े पैमाने पर पंछी दिखाई दिए। वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे, वनरक्षक गोडसेलवार, सावली के थानेदार प्रदीप पुल्लरवार के समक्ष आरोपी ने बताया कि यह पंछी वह बेचता है। 120 रुपए में 20 पंछी के अनुसार इसकी बिक्री होती है। उक्त मामला गंभीर होने पर संबंधित आरोपी को वनविभाग ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की।