
Jabalpur News: नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर बैठकर सफर कर रहे एक युवक को देखने के बाद आनन-फानन में ट्रेन भेड़ाघाट स्टेशन पर रुकवाई गई। युवक को ट्रेन से उतारने का काफी प्रयास किया गया, मगर जब वह नहीं उतरा तो सबसे पहले ओएचई लाइन बंद कराई गई। इसके बाद रेल कर्मियों ने उसे उतारा। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे भेड़ाघाट में ही खड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
फिलहाल उसे आरपीएफ के सुपुर्द किया गया है। रेल कर्मी इस बात की संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि युवक श्रीधाम से ट्रेन में चढ़ा होगा और विक्रमपुर में उसे देखकर इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी गई, जिसके बाद भेड़ाघाट में ट्रेन को रोका गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18233 नर्मदा एक्सप्रेस सुबह तीन बजे श्रीधाम स्टेशन पहुंचती है और पांच मिनट रुकने के बाद रवाना होती है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह ट्रेन श्रीधाम स्टेशन पर पहुंची, उस वक्त किसी को भी ट्रेन के ऊपर युवक दिखाई नहीं दिया। जब ट्रेन विक्रमपुर पहुंची तो कुछ लोगों ने देखा कि ट्रेन के ऊपर एक युवक बैठा हुआ है। हालांकि इसे यहां नहीं उतारा जा सका और ट्रेन आगे बढ़ गई। सूचना भेड़ाघाट स्टेशन को भेजी गई।
स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ ने उसे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं उतरा। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। चूंकि ट्रेन के ऊपर से ओएचई लाइन गुजर रही थी, इसलिए किसी हादसे की संभावना को देखते हुए ओएचई लाइन बंद कराई गई। इसके बाद रेल कर्मियों ने ऊपर चढ़कर उसे उतारा। इस दौरान ट्रेन करीब 3.30 बजे से 4.55 बजे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही।
उधना-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने उधना-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होकर जाएगी। 09037 ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को उधना स्टेशन से प्रात: 5.45 बजे प्रस्थान कर जबलपुर रात 9.50 बजे और साेमवार दाेपहर 3 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
09038 स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी स्टेशन से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जबलपुर दोपहर 1.50 बजे और तीसरे दिन बुधवार की सुबह 4 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।