
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत मैहर बाईपास मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देव सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह परिहार, निवासी कचनार, हाल पंजाबी मोहल्ला-डालीबाबा, गुरुवार दोपहर को तकरीबन ढाई बजे बाइक क्रमाक एमपी 19 एमएम 1635 से कमरे की तरफ जा रहा था, तभी पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 21 जी 2691 ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में छात्र बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, तो वहीं आरोपी चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला। यह खबर लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मृतक देव सतना में ही प्राइवेट स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहा था।