ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की दी चेतावनी, अन्यथा बुरे अंजाम भुगतने होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को बंधकों की रिहाई को लेकर खुली चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा अगर हमास ने 20 जनवरी से पहले गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया तो इसके गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।

आपको बता दें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक मीडिया  सम्मेलन में ये बात कही। उन्होंने कहा मेरे पदभार ग्रहण करने तक बंधक वापस नहीं आए तो मध्य पूर्व में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। ट्रंप अमेरिकी बंधकों की रिहाई के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। 

मध्य पूर्व के लिए उनके विशेष दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा डोनाल्ड ट्रंप हमास से बंधकों की रिहाई को लेकर गंभीर हैं। ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी है।

रिहाई न करने पर ट्रंप ने कहा यह हमास के लिए बहुत बुरा होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ तबाह हो जाएगा। इससे आगे मुझे और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन ऐसा ही है। उन्हें बहुत पहले ही उन्हें रिहा कर देना चाहिए था।

विटकॉफ ने कहा हम ये चर्चा नहीं करना चाहते कि बंधकों की रिहई में देरी क्यों? अब नकारात्मक बातों को कोई मतलब नहीं है। राष्ट्रपति का कद ऊंचा है, उनके हिसाब से बातचीत होने लगी है।