ट्रंप के एक के बाद एक आ रहे हैं ऐलान! गल्फ ऑफ मेक्सिको का बदला नाम, ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ से जाना जाएगा अब ये पहाड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के रोज नए ऐलान आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही ‘माउंट डेनाली’ का नाम ‘माउंट मकेनली’ रख दिया था। इसके बाद अब ट्रंप ने ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रख दिया है। जानकारों को मानना है कि, इसके पीछे ट्रंप प्रशासन की राष्ट्रीय पहचान बढ़ाने की रणनीति है। हालांकि, इससे क्षेत्र की राजनीति में काफी तनातनी देखने को मिल रही है। लेकिन ट्रंप ने इसके पहले ही अपने चुनावी वादे और अपने पहले संबोधन में कर दिया था। 

एडमिनिस्ट्रेशन क्षेत्र में आता है अधिकार

बता दें, अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली खाड़ी का नाम बदलना एडमिनिस्ट्रेशन अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन गल्फ ऑफ मेक्सिको और अलास्का के 20 हजार फुट ऊंचे पहाड़ का नाम डेनाली से बदलकर माउंट मकेनली करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। 

फ्लोरिडा ने पहले ही दूसरे नाम से शुरू कर दिया था बुलाना

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने पहले ही गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका के नाम से बुलाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बढ़ती ठंड की चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका के नाम से बुलाया था। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि, कम दबाव का एक क्षेत्र गल्फ ऑफ अमेरिका को पार करते हुए फ्लोरिडा की तरफ आ रहा है। 

गल्फ ऑफ अमेरिका बुलाना नहीं है जबरदस्ती

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से नाम बदलने का असर किसी भी दूसरे देश पर नहीं पड़ेगा। साथ ही किसी अन्य देश को ऐसा करना जरूरी भी नहीं है। आसान भाषा में जानें तो, गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका कहना किसी भी देश की मजबूरी नहीं है। अमेरिका के दस्तावेजों में आने वाले 30 दिनों में बदले हुए नामों को दर्ज करवाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। समुद्री क्षेत्रों के नामकरण के लिए कोई भी औपचारिक अंतर्राष्ट्रीय समझौता नहीं है।