टैक्टर खेत से निकालने से मना करने पर मारपीट

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तिघरा बुजुर्ग निवासी ५० वर्षीय संत कुमार बागरी पिता भूरा बागरी द्वारा देवेन्द्रनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक २१ नवम्बर को दोपहर १२:३० बजे वह अपने भटवा वाले खेत में पानी लगा रहा था तभी चचेरा भाई राजू बागरी और उसका लडका संजय आए और गालियां देते हुए बोले कि मेरे ट्रैक्टर जाने क्यो नही दिया तो मै बोला कि मेरी फसल से ट्रैक्टर निकलाते हो तो मेरी फसल खराब होती है बस इसी बात पर राजू बागरी व संजय बागरी ने डण्डे से मारपीट की जिससे खून निकला और चोटे आई है जाते समय दोनों लोग कह रहे थे कि आइन्दा टै्रक्टर निकलाने से मना किया तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणो के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना मेें लिया गया है। 

यह भी पढ़े –सिद्धचक्र विधान मंडल का पांचवा दिन, २५६ अध्र्य चढ़ाकर भगवान के २५६ गुणों का किया गया बखान