
Nagpur News : चौबीस घंटे के भीतर दो स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। वर्धमान नगर में, जहां बेकाबू टिप्पर ने ट्रक को टक्कर मार दी, वहीं नरेंद्र नगर में कार पलट गई। घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है। हादसों से कुछ समय के लिए मार्ग का यातायात प्रभावित रहा। लकड़गंज और अजनी पुलिस मौके पर पहुंची थी।
यातायात हुआ प्रभावित
वर्धमान नगर में शनिवार की दोपहर किसी टिप्पर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रक क्र.एमएच 40 वाई 5774 को टक्कर मारी। इससे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा बिहार राज्य का निवासी चालक राजकिशोर पाल (26) घायल हो गया है। उसी वक्त पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गया। इससे मार्ग का यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। हादसे की सूचना मिलते ही लकड़गंज पुलिस मौके पर पहुंची थी। दूसरा हादसा बीती रात नरेंद्र नगर में हुआ है। बेकाबू कार पलट गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई ह