
Satna News: प्रयागराज से भोपाल जा रहे तीर्थयात्रियों की कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। नादन-देहात पुलिस ने बताया कि भोपाल निवासी कैलाश चौधरी 34 वर्ष, कृष्णा सोलंकी 65 वर्ष, रवि शर्मा 45 वर्ष, गोपाल वर्मा 55 वर्ष, माया वारंगे 56 वर्ष, योगेश वारंगे 34 वर्ष, मीना खोसे 70 वर्ष और शिवानी वर्मा 24 वर्ष, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर बुधवार रात को इनोवा कार से भोपाल लौट रहे थे।
तकरीबन साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर नादन के पास कार का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में सभी यात्री घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया।
गनीमत रही कि तेज रफ्तार कार पलटकर खाई में गिरने के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं आई।