जेल में बंद बदमाश का खजांची होने के शक में युवक का अपहरण

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur news। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल चौक के पास बदमाशांे ने एक युवक का अपहरण कर कार में बैठाकर उसे भोपाल ले गये। वहाँ उससे मारपीट की और फिर वापस शहर लाकर छोड़ दिया। अपहरित युवक ने शनिवार की रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का कहना था कि उसे अगवा करने वाले बदमाशों काे शक था कि वह जेल मंे बंद एक बदमाश का खजांची है और उसका पैसा रखे हुए है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा काॅलोनी निवासी सूर्यकांत पाठक उम्र 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पहचान राजेश दुबे, देवेंद्र पाठक, अतुल गुप्ता, राम सिंह राय व उनके एक अन्य साथी से थी। उनकाे लगा कि सूर्यकांत के पास जेल में बंद एक बदमाश का काफी पैसा रखा हुआ है। जिसके चलते उन्होंने योजना बनाकर 4 िदसम्बर को दीनदयाल चौक के पास से सूर्यकांत का अपहरण किया और जबरन कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5425 में बैठाकर उसे त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास ले गये। वहाँ उसे दूसरी कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 8991 में बैठाया और भोपाल ले गये। वहाँ पर उससे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जिस पर उसने कहा कि उसके पास किसी का कोई पैसा नहीं है जिसके बाद सभी ने उससे मारपीट की और अगले दिन भोपाल से जबलपुर लाकर उसे गोरखपुर क्षेत्र में छोड़कर भाग गये। इस बीच परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने 6 दिसम्बर को उसकी दस्तयाबी की लेकिन उस दौरान वह दहशत में चुप रहा। शनिवार की रात उसने थाने पहुँचकर पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया।