जेल डीआईजी ने किया केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण, अधिकारियों की मीटिंग लेकर दिए निर्देश

Satna News:  जबलपुर रेंज के प्रभारी जेल डीआईजी अखिलेश तोमर ने शुक्रवार को सतना पहुंचकर केंद्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाकशाला समेत जेल में निर्माणाधीन बिल्डिंग और अन्य कार्यों की प्रगति के संबंध में जेल अधीक्षक लीना कोष्टा से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा सेंट्रल जेल समेत कार्यक्षेत्र में आने वाली जिला जेल छतरपुर, पन्ना, उपजेल मैहर, नागौद, पवई, बिजावर, नौगांव और लवकुश नगर के प्रभारी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा, बंदियों के भोजन एवं चिकित्सा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा कर शासन के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद —

बैठक में जेल अधीक्षक के साथ उपजेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनवीर सिंह कुशवाह, उपजेल अधीक्षक पन्ना राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राम शिरोमणि पांडेय, उपजेल अधीक्षक छतरपुर दिलीप सिंह, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक पवई मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा, सहायक जेल अधीक्षक मैहर रामजी त्रिपाठी, सहायक जेल अधीक्षक नागौद कमलेश राय, सहायक जेल अधीक्षक बिजावर मुकेश माझी, सहायक जेल अधीक्षक नौगांव अरविंद खरे, सहायक जेल अधीक्षक लवकुशनगर अनिल पाठक, सहायक जेल अधीक्षक सतना अभिमन्यु पांडेय, फिरोजा खातून, बिन्दु मिश्रा समेत जेल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।