
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस सहित परिवार के साथ सोमवार (21 अप्रैल) को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। वह आज से चार दिनों के भारत दौरे पर हैं। जेडी वेंस के दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया। जेडी वेंस शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरे इस चर्चा इसलिए भी काफी ज्यादा हो रही है क्योंकि अमेरिका उपराष्ट्रपति ट्रेड वॉर के बीच भारत आए हैं।