जेजे मेडिकल महाविद्यालय को मिलेगा पोर्टेबल अस्पताल किट, आपदा के समय होगा इस्तेमाल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. राज्य सरकार ने सर जे जे चिकित्सा महाविद्यालय समेत चार सरकार मेडिकल कॉलेजों को पोर्टेबल अस्पताल किट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने 12 करोड़ 20 लाख रुपए मंजूर किया है। पहले चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मुंबई के जे जे, नागपुर, नांदेड़ और कोल्हापुर मेडिकल कॉलेज को यह किट प्रदान किया जाएगा। सोमवार को राज्य के आपदा प्रबंधन, मदद व पुनर्वसन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टेबल अस्पताल किट में आपातकालीन मेडिकल उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे आपदा के समय इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस पोर्टेबल अस्पताल किट को सरकारी ई-मार्केट (जेम) पोर्टल पर खरीदा जाएगा। सरकार के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा व औषधि विभाग ने राज्य के सरकारी महाविद्यालयों के लिए कुल 16 पोर्टेबल अस्पताल कीट उपलब्ध कराने का आग्रह आपदा प्रबंधन, मदद व पुनर्वसन विभाग से किया था। इसके तहत पहले चरण में राज्य कार्यकारी समिति ने चार मेडिकल कॉलेजों के लिए निधि उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इन चार मेडिकल कॉलेजों के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों की उपयुक्ता और आवश्यकता को प्रमाणित करके उसकी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग को सौंपना होगा। उसके बाद तकनीकी मूल्यांकन समिति और राज्य कार्यकारी समिति रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद शेष 12 मेडिकल कॉलेजों के लिए किट उपलब्ध कराने के बारे में उचित फैसला करेगी।