जुआ खेलते पाए गए चार जुआडियों पर हुई कार्यवाही

Panna News: रैपुरा थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक २४ नवम्बर को मुखबिर से मिली सूचना पर रूपझिरा तिराहा के जंगल में जुआ खेलते पाए गए चार लोगों को घेराबंदी करते हुए पकडा गया तथा जुए के फड से १००० रूपए व तलाशी में मिले १२०० रूपए कुल २२०० रूपए एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। पुलिस द्वारा जुआ खेलते पाए गए चारों आरोपियों उमेश कोरी पिता कृपाल कोरी उम्र 40 वर्ष निवासी भरवारा थाना रैपुरा, जगदेव यादव पिता आनंदी यादव उम्र 27 वर्ष निवासी खमरिया थाना कुम्हारी जिला दमोह, बुद्ध सिंह पिता इमरत सिंह यादव उम्र 34 वर्ष निवासी चडरा थाना सिमरिया जिला पन्ना व अजय यादव पिता हाकम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी जामुनडाड थाना रैपुरा जिला पन्ना के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है। 

यह भी पढ़े –कुदवा से बनी रोटी खाने से दो परिवारों के नौं लोग बीमार, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर