
Panna News: गुनौर थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक २७ फरवरी को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलघाड़ी में अलग-अलग दो स्थानों पर जुए के फडों पर दबिश देकर जुआ खेलते पाए गए आरोपियों जुआडियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। ग्राम बिलघाड़ी स्थित राहुल ढाबा के पीछे तीन आरोपी पकडे गए। उनमें कुलदीप सिंह पिता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बिलघाड़ी, पुष्पेन्द्र प्रजापति पिता रामदीन प्रजापति उम्र २८ वर्ष निवासी जैन मंदिर के पीछे गुनौर, इमरान खान पिता पप्पू खान उम्र २८ वर्ष निवासी गुनौर शामिल है। पकडे गए तीनों आरोपियों के कब्जे से एवं जुए के फड से कुल २१०० रूपए नगद रकम तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है।
पुलिस जब कार्यवाही के लिए पहुंची तो उस समय जुआ खेल रहे अन्य जुआडी मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा पकडे गए तीनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी तरह राहुल ढाबा से पहले आम के पेड़ के नीचे भी तीन जुआडियों को पकडकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपियों सुनील गुप्ता पिता हरीनारायण गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी सिली गुनौर, धर्मेन्द्र उर्फ ध्रुव तिवारी पिता रामकिशोर तिवारी उम्र 32 वर्ष, राहुल अग्रवाल पिता रतनलाल अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी बिलघाड़ी के पास एवं जुए के फड से कुल २४०० रूपए नगदी तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है इस प्रकरण भी पुलिस द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत कार्यवाही की गई है।