
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए ‘डू और डाई’ मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के साथ अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। बता दें, आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 14 रनों से मात दिया था। टीम की इस धमाकेदार जीत में ऑलराउंडर सुनील नारायण की अहम भूमिका रही थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को इस शानदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर 2 अंको का फायदा हुआ है। बता दें, टीम ने मौजूदा सीजन में इसे मिलाकर अब तक कुल 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 4 मौकों पर जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी के साथ टीम 9 अंको के साथ अंक तालिका के 7वें स्थान पर काबिज है।
अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें आगामी चार मैचों में किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो उन्हें 8 पॉइंट्स का फायदा होगा और लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच तक टीम के खाते में 17 पॉइंट जुड़ जाएंगे और टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज बढ़ जाएंगे। लेकिन शीर्ष पर काबिज टीमों के फॉर्म को देखते हुए केकेआर के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होगा।
मौजूदा सीजन में केकेआर के बचे मैच
केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स – 4 मई
केकआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 7 मई
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदाबाद – 10 मई
केकेआर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 17 मई