
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से शनिवार 12 अप्रैल को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी लखनऊ का ईकाना क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में शानदार जीत के बाद एलएसजी का मनोबल ऊंचा है और वे इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी। वहीं, गुजरात टाइटंस भी काफी अच्छे लय में है और वह भी अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने साल 2022 के बाद से अब तक कुल 5 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें टाइटंस ने 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि लखनऊ केवल एक बार विजयी हुआ है। ऐसे में हेड टू हेड आंकड़ों के मामले में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के ईकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान काफी धिमी रही है। लखनऊ के इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों को ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है। हालांकि, पिच बल्लेबाजी के अनुकूल ना होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में दोनों टीमों के हालिया फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए कहा जा सकता है कि शनिवार को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, अवेश खान, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और दिग्वेश राठी।
गुजरात टाइटंस
शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।