
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क की मदद करने वाले तुर्किए को अमेरिका ने मिसाइलें देने का फैसला किया है। इनमें AIM-120 AMRAAM (Advanced Medium-Range Air-to-Air Missile) भी शामिल हैं। यह मिसाइल डील ऐसे समय पर की गई है जब भारत के लोगों में तुर्किए के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है।