जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का हुआ भण्डारण

Panna news: जिला विपणन अधिकारी पन्ना द्वारा जानकरी देते हुए बताया गया कि जिले के किसान भाइयों के लिए पर्याप्त मात्रा मेंं ंंखाद का भण्डारण हुआ है। वर्तमान सतना एवं झुकेही रेक प्वाइंट से लगातार पर्याप्त मात्रा में निरन्तर एनपीके, डीएपी यूरिया खाद की आपूर्ति हुई है। किसान मांग अनुसार जिले के नगद विक्रय केन्द्रों से ऋण पुस्तिका एवं आधार नंबर से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर शासन द्वारा निर्धारित दर पर खाद प्राप्त करें।

यह भी पढ़े –रैपुरा के दो धान खरीदें केंद्र निरस्त होने के बाद किसान चिंतित, दूसरे खरीदी केंद्र शुरू होने के इंतजार में किसान