जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में स्कार्पियो की ठोकर से ऑटो चालक की मौत

Shahdol News: जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दरोगा पुलिया के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर से ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शहडोल-रीवा मार्ग पर जाम लगाकर विरोध किया। पुलिस के अनुसार ऑटो को स्कॉर्पियो ने सामने से जोरदार ठोकर मारी।

जिससे ऑटो चालक शिव कुमार उर्फ छोटू कुशवाहा निवासी ग्राम कल्हाड़ी की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सडक़ पर विरोध करने से चका जाम जैसी स्थिति बन गई। करीब एक घण्टे तक जाम लगा रहा। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर ब्यौहारी एवं देवलौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।