
Panna News: सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता द्वारा समस्त नागरिकों को जिला चिकित्सालय पन्ना अंतर्गत विभिन्न अवधि तक के पुराने दस्तावेजों के विनिष्टीकरण कार्यवाही के संबंध में सूचित किया गया है। चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड एवं शाखाओं के दस्तावेजों के खराब होने एवं वर्तमान में उपयोग न होने के कारण उक्त कार्यवाही की जाएगी। मरीज से संबंधित दस्तावेजों की आवश्यकता होने पर आमजन 15 दिवस में सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में सिविल सर्जन कार्यालय पन्ना में संपर्क किया जा सकता है।