जिला अस्पताल में अव्यवस्था फैलाने पर आरोपी बंदी

Satna News: जिला चिकित्सालय से मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में ले जाने वाले दलालों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर को शिकायत मिलने पर दबिश देते हुए आरोपी राकेश उर्फ गुड्डू पुत्र इंद्रजीत विश्वकर्मा 40 वर्ष, निवासी कामता टोला, को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

इसके साथ ही आरोपी को भविष्य में हॉस्पिटल परिसर में अव्यवस्था नहीं फैलाने की सख्त हिदायत भी दी गई। गौरतलब है कि प्राइवेट एंबुलेंस चालकों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज कराने का झांसा देकर कमीशन वाले हॉस्पिटलों में भेजने पर कई शिकायतें मिलने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।