जापानी कंपनियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने का सरकार से मिला प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है हमारी सरकार औद्योगिक विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम डॉ यादव ने युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलें इसके लिए पैनासोनिक एनर्जी से राज्य में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही। 

डॉ यादव ने पैनासोनिक एनर्जी को ऊर्जा भंडारण और सस्टेनेबल बैटरी निर्माण के लिए पीथमपुर में अपनी इकाई का विस्तार करने का प्रपोजल दिया। इसमें रिसर्च और डेवलपमेंट केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भी शामिल है। इससे प्रदेश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी।

सीएम ने अपनी जापान यात्रा के तीसरे दिन पैनासोनिक एनर्जी कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा पैनासोनिक को मध्य प्रदेश में और अधिक निवेश करने के अवसर मिल सकते हैं। प्रदेश मुखिया ने कंपनी रो पूर्ण सहयोग देने की बात कही। मीटिंग में पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों ने अपनी कंपनी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सीएम डॉ यादव ने पैनासोनिक एनर्जी को 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया। यहीं नहीं सीएम डॉ यादव ने जापान के कोबे स्थित सिस्मैक्स कारपोरेशन सॉल्यूशन सेंटर का दौरा कर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेडिकल टेक्नोलॉजी और जीवन विज्ञान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। उन्हें भी मध्यप्रदेश में उपकरणों की विनिर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव देकर आमंत्रित किया।