
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट के इस सीजन में दोनों टीमों के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई थी। केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मैच गंवाया था तो राजस्थान रॉयल्स को सनराईजर्स हैदराबाद ने मात दी थी। अब दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने दूसरे मुकाबले में जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है। बता दें, ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आइए जानते हैं इस मैदान से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में। सबसे पहले तो बता दें, ये मैदान राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है।
1. गुवाहाटी का ये मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर काफी हाईस्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। यहां की काली मिट्टी की पिच पर गेंद में काफी उछाल मिलता है जो कि बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मददगार साबित होता है।
2. इस मैदान पर गेंदबाजी की बात करें तो, स्पिनरों के मुकाबले यहां तेज गेंदबाज काफी असरदार साबित होते हैं। यहां मुकाबले की शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में काफी आसानी होती है।
3. बरसापारा स्टेडियम में टॉस काफी महत्वपूर्ण होता है। इतिहास गवाह है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलताएं हाथ लगी हैं। बता दें, इस मैदान पर अब तक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 2 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, 1 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
4. साल 2017 में तैयार हुए इस स्टेडियम ने अब तक कुल 5 वनडे इंटरनेशनल और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। यहां की क्षमता की बात करें तो, इस मैदान में कुल 46000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता है। जो कि 55000 तक बढ़ाई जा सकती है।