
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के हमले वाले आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गलत बताया है। रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबिल एटम रिएक्टर प्लांट पर हमले के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका खंडन किया। इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर ड्रोन से हमला किया।
यूक्रेन ने रूस के ड्रोन का कचरा प्लांट के कवच पर गिरने की बात कही थी। हालांकि प्लांट का रेडिएशन लेवल पहले का जैसा है। जेलेंस्की ने इसे आंतकी हमला बताते हुए खतरनाक बताया। परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर यूक्रेन में चिंता बढ़ गई है। चेर्नोबिल और Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला हुआ।
जेलेंस्की ने कहा कि चेर्नोबिल परमाणु स्थल पर हमारी एक टीम है, जो स्थिति की जांच कर रही है। आपको बता दें इससे पहले 26 अप्रैल, 1986 की सुबह चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा स्टेशन में विस्फोट हुआ था, इसके कई दुष्परिणाम सामने आये थे। अप्रत्याशित बिजली बनने और भाप के निर्माण के चलते यहां एक एक कर कई विस्फोट हुए, परमाणु रिएक्टर फट गया। इतिहास के पन्नों में ये सबसे बड़ी परमाणु दुर्घटना है। कई सालों तक रेडिएशन फैलता रहा। कई लोगों की मौत हो गई थी।