
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत की सीमा में कई ड्रोन्स और मिसाइलें दगी। भारतीय सेना ने जिसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों सहित कई इलाकों को बचाया। इससे एक चीज तो साफ हो गई कि दुश्मन देश तगड़े इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम के आगे टिक नहीं सकता। कई लोगों को यह देखने की भी इच्छा होगी कि इंडियन आर्मी ने कैसे ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया? अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सेना ने सोमवार (19 मई) को एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, L-70 एयर डिफेंस गन सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया।
भारतीय सेना थी पूरी तरह तैयार
मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हमले से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी। सेना को यह आंदाजा था कि पड़ोसी मुल्क नापाक हरकत को अंजाम देगा। मेजर जनरल कार्तिक ने कहा कि यह जानते हुए कि पाक सेना के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, हमने अनुमान लगाया कि वह भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाएंगे। इनमें से स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख था। हमने स्वर्ण मंदिर को एक समग्र वायु रक्षा छत्र कवर देने के लिए अतिरिक्त आधुनिक वायु रक्षा संपत्ति जुटाई।
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
उन्होंने आगे बताया कि 8 मई की सुबह, अंधेरे के घंटों में, पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। हम पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमने इसकी आशंका जताई थी, और हमारे बहादुर और सतर्क सेना के वायु रक्षा गनर्स ने पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिशों को विफल कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर लक्षित सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस प्रकार हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows debris of Pakistan-launched missiles that were intercepted and taken down by Indian Air Defence systems. pic.twitter.com/dxH1mDOpHU
— ANI (@ANI) May 19, 2025