जयपुर में LPG और CNG ट्रक में टक्कर से धमाका, 5 लोगों की हुई मौत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, भांकरोटा इलाके स्थित पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। इससे आसपास की कई गाड़ियों में लगी आग गई है। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोगों झुलस गए हैं। दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे आसपास की दर्जनों गाड़ी में भीषण आग लगी गई। इस दौरान गाड़ी में सवार कई यात्री भी हादसे का शिकार हो गए है। इसके बाद कई यात्री गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई है।